Suresh Raina the only Indian batsman to score a T20I century in T20 World Cup | वनइंडिया हिंदी

2020-05-02 1

Suresh Raina first Indian to score a century in the shortest format of the game. The left-handed batsman achieved the feat against South Africa at Gros Islet in St Lucia during the ICC World T20.Raina played a quickfire knock of 101 runs off just 60 balls.

सुरेश रैना ने 2 मई 2010 के दिन वो कमाल कर दिया जो उनसे पहले किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली और वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी वो भारत के लिए पहला शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने और वो अब तक एकमात्र ऐसे भारतीय पुरुष बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शतक लगाया है

#SureshRaina #SureshRainaT20Icentury #T20WC2010